स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज क्षेत्र का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से हुआ सतर्क। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश मऊ क्षेत्र में कम्बाईन से गेहुँ कटाई कर अपने घर लौटे ग्राम डयोढ़ी के चार लोगों को किया सितारगंज के गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बने शिवरो में कोरटाइन।स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण के दौरान कोरटाइन व्यक्तियों की जांच को भेजी गई रिपोर्ट।
स्वास्थ्य विभाग सितारगंज कोरोना वायरस से निपटने को लेकर पूरी तरह से कमर कसे हुए है।मुख्यचिकित्साधिकारी सितारगंज राजेश आर्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि ग्राम डयोढ़ी के चार लोग मध्यप्रदेश के मऊ क्षेत्र में कम्बाईन से गेहुँ की कटाई करके लोटे है।जिसके बाद चारो लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सितारगंज में लाकर गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बने स्वास्थ्य शिवरो में ले जाकर कोरटाइन कर दिया गया है।और इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सेंपलो को सुशीला तिवारी हास्पिल को जांच के लिए भेज दिये गए है।जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जायेगी।