Home उत्तराखण्ड बद्रीनाथ में साफ सफाई पर जोर

बद्रीनाथ में साफ सफाई पर जोर

337
2
SHARE

2020 की चार धाम यात्रा में इस बार तीर्थ यात्रियों को सफाई व्यवस्था के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा चारों धाम में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट चुका है जिस तरीके से बद्रीनाथ धाम में 2019 में 12 लाख 40, हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंचे थे उसको देखते हुए आज से ही सफाई व्यवस्था को लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं

जोशीमठ के खंड विकास अधिकारी विक्रम साह ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में प्रयोग में लाए जाने में प्रसाद के डिब्बों मैं इस बार सफाई व्यवस्था बनाने के लिए विशेष संदेश दिया जा रहा है पूर्व में इन पर जहां भगवान बद्रीविशाल के साथ साथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री की तस्वीर छपी रहती थी उसी डिब्बे में इस बार स्वस्थ भारत मिशन का प्रतिक चिन्ह लगाया गया है जिससे लोगों को सफाई का संदेश मिल सके इस डिब्बे में तुलसी चौलाई के लड्डू और सरस्वती गंगा का पानी भी तीर्थ यात्रियों के लिए रखा जाता है।
जोशीमठ के बॉक प्रमुख हरीश परमार का कहना है कि गांव में स्वयं सहायता समूह को भी इस बार विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है चारों धाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करें बद्रीनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं 2020 की यात्रा को साफ सुथरा बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है।

2 COMMENTS

  1. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it.

    Look advanced to far added agreeable from you! By the way,
    how could we communicate?

  2. I was extremely pleased to find this site. I want to to thank you for ones time just for this fantastic read!!

    I definitely appreciated every part of it and i also have you saved as
    a favorite to check out new stuff in your
    site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here