Home उत्तराखण्ड जोशीमठ मैं 75 दिन से आंदोलन जारी

जोशीमठ मैं 75 दिन से आंदोलन जारी

200
2
SHARE

जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास बनाए जाने के विरोध में 75 दिन से आंदोलन जारी है कड़ाके की ठंड के बाद भी आंदोलनकारी आंदोलित हैं तो वहीं सरकार पर आंदोलनकारियों की सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार जोशीमठ शहर के पास से बाईपास बनाने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है इस मामले में कई बार सरकार से वार्ता हो चुकी है लेकिन प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है आंदोलनकारियों का कहना है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हेलंग से मारवाड़ी बाईपास बिल्कुल भी नहीं बनाने दिया जाएगा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जोशीमठ शहर के पास से बाईपास नहीं बनाते हैं तो इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा लोगों का कहना है कि चाहे कुछ भी करना पड़े हेलंग से मारवाड़ी बाई पास बिल्कुल भी नहीं बनाने दिया जाएगा

2 COMMENTS

  1. Thanks for finally talking about > जोशीमठ मैं 75 दिन
    से आंदोलन जारी | News Net India < Loved it!

  2. My spouse and I stumbled over here coming from a different page and thought I should check things out.
    I like what I see so i am just following you. Look forward to finding out about your web page repeatedly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here