Home उत्तराखण्ड डेंगू को लेकर सतर्क हुई नगरपालिका किया छिड़काव।

डेंगू को लेकर सतर्क हुई नगरपालिका किया छिड़काव।

273
1
SHARE

 

स्थान। सितारगंज

रिपोट। दीपक भारद्वाज

नगर पालिका प्रशासन ने डेंगू से बचाव के लिए नगर के कई वार्डों में दवाई का छिड़काव किया। नगर में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है यही नहीं क्षेत्र में डेंगू से अभी तक 2 युवाओ की मौत हो चुकी हैं। इस को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन की टीम ने नगर के कई वार्डों में दवाई का छिड़काव किया।

उत्तराखंड में कई बड़े शहरों के साथ-साथ सितारगंज क्षेत्र में भी डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं डेंगू से हुई मौतों के बाद क्षेत्र की जनता में भय का माहौल बना हुआ है अभी 2 दिन पूर्व नगर के नजदीक नया गांव में युवा नेता 35 वर्षीय इफ्तिखार खान की डेंगू से मौत के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी भय का माहौल बना हुआ है। डेंगू से हुई इफ्तिखार खान की मौत के बाद पूरे गांव में डेंगू के भय के साथ-साथ इस इफ्तिखार खान की मौत का मातम का माहौल बना रहा। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या से नगर पालिका प्रशासन जाग गया है नगर पालिका प्रशासन ने नगर के कई वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डेंगू के खिलाफ दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने नगर की जनता से भी साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की है।

1 COMMENT

  1. Howdy! I could have sworn I’ve been to your blog before
    but after going through a few of the posts I realized it’s new to me.
    Anyways, I’m certainly happy I came across it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here