Home उत्तराखण्ड जोशीमठ में लगातार बारिश से बिगड़ते हालात

जोशीमठ में लगातार बारिश से बिगड़ते हालात

310
1
SHARE

जोशीमठ में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बारिश से आहाकार मचा हुआ है नदी नाले सभी उफान पर है लोगों नालों को पार करते समय जान हथेली पर रख रहे है चारों तरफ जल सैलाब दिखाई दे रहा है सड़कों पर मलबे के ढेर और पानी का सैलाब है इन्हीं में छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं बात करें तो बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है आगे से बीआरओ की जेसीबी मशीन चल रही है और पीछे पीछे वाहन चल रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं वहीं भारी बारिश के बाद जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के स्विच यार्ड में पानी जाने से परियोजना को भी करोड़ोंों का नुकसान हुआ है तो खनोटी नाले में कल रात को तेज बारिश से पानी बढ़ने से 3 दुकानें बह गई जिसमें दुकानदारों को हज़ारों का नुक़सान हुआ है

1 COMMENT

  1. Link exchange is nothing else however it is just placing the
    other person’s webpage link on your page at appropriate place and other person will also do similar for you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here