Home उत्तराखण्ड चमोली जिले में हाईस्कूल की मैरिट सूची में बालिकाओं का दबदबा

चमोली जिले में हाईस्कूल की मैरिट सूची में बालिकाओं का दबदबा

363
3
SHARE

चमोली जिले में हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षाओं की मैरिट सूची में बालिकाओं का दबदबा रहा है। जिले में जहां 9 बालिकाएं राज्य मैरिट सूची में शामिल हुई हैं। वहीं हाईस्कूल में महज 2 बालक मैरिट सूची में स्थान बना पाए है। जबकि इंटरस्तर पर 6 बालकों और 2 बालिकाओं ने मैटिस में स्थान प्राप्त किया है।
चमोली जिले में हाइस्कूल का परीक्षा परिणाम कुल 70.83 प्रतिशत रहा। जिसमें में परिषदीय परक्षिओं में भाग लेने 4183 छात्रों में से 2603 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जबकि 3603 छात्राओं में से 2912 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ऐसे में जहां हाईस्कूल की राज्य मेरिट सूची में बालिकाओं का दबदबा रहा है। वहीं ओवर ऑल बालकों का प्रदर्शन बेहतर हैं। वहीं जिले में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 85.11 प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 3296 बालकों में से 2755 व 3423 बालिकाओं में से 2964 इंटरमीडिएट की परीक्षा उर्त्तीण कर ली है।
ललित मोहन चमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली ने बताया कि
जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं। इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 85.11 फीसदी रहा है। वहीं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 70.83 फीसदी रहा है। जो सरकारी विद्यालयों के बेहतर प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है। सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विभाग की ओर से शुभकामनाएं देता हूँ।

हाईस्कूल में चमोली जिले से राज्य मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची———-
रैंक छात्र/छात्रा विद्यालय अंक (प्रतिशत)
8वीं वर्तिका पुरोहित जीजीआईसी थराली 97
13वीं दीप्ति नेगी सुबोध प्रेम विद्या मंदिर, गोपेश्वर 96
13वीं सिमरन नेगी सुबोध प्रेम विद्या मंदिर, गोपेश्वर 96
13वीं विकास असवाल जीआईसी नागनाथ पोखरी 96
17वीं हेमंत बिष्ट सुबोध प्र्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर 95.20
19वीं नेहा सरस्वती विद्या मंदिर गौचर 94.80
20वीं कंचन गैरसैंण 94.60
21वीं कनिष्का कन्या उ. मा. वि. नैग्वाड 94.40
22वीं अमीषा उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग 94.20
24वीं समीक्षा जोशी जीजीआईसी थराली 93.80
24वीं आरोही उनियाल सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर 93.0

इंटरमीडिएट की परिषदीय परिक्षाओं में जनपद चमोली से राज्य मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं—
13वीं अजंना जीजीआईसी गौचर 94
15वीं नीरज सिंह रामचंद्र भट्ट वि. मं. इं. कॉ. 93.60
गोपेश्वर
15वीं सचिन कंडारी जीआईसी गैरसैंण 93.60
16वीं शोभित रावत जनता इंटर कॉलेज घंडियाल 93.40
गैरसैंण
17वीं आस्था चौधरी रामचन्द्र भट्ट स.वि.मं. गोपेश्वर 93.20
20वीं दिव्यांश नेगी जीआईसी गैरसैंण 92.60
25वीं शिवम जीआईसी तपोवन 91.60
25वीं मोहित नेगी सुबोध प्रेम वि.म., गोपेश्वर 91.60

 

3 COMMENTS

  1. Hello very nice site!! Guy .. Excellent .. Superb .. I’ll bookmark your
    website and take the feeds also? I am happy to find a lot
    of helpful information here within the put up, we’d like develop extra strategies on this regard, thanks for sharing.
    . . . . .

  2. Right here is the right web site for anybody who wants to
    find out about this topic. You realize so much its almost tough
    to argue with you (not that I actually would want to…HaHa).
    You definitely put a fresh spin on a topic that has been written about for years.
    Excellent stuff, just excellent!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here