Home उत्तराखण्ड सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा की इस मानवता को सलाम

सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा की इस मानवता को सलाम

486
1
SHARE

उत्तरकाशी। उत्तराखंड पुलिस की मानवता का एक और उदहारण कल मंगलवार को उत्तरकाशी में देखने को मिला जब यमुनोत्री चैकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा मय स्टाफ के जाम खुलवाने हेतु पैदल भैरो घाटी से ऊपर के मोडों पर गये जहाँ पर जाम खुलवाते वक्त वहाँ पर मध्य प्रदेश से आये यात्री रांझी राजक के अचानक सीने मे दर्द होने के कारण जमीन पर गिर गए। मौके पर मौजूद एस0आई0 लोकेन्द्र बहुगुणा द्वारा उन्हें घोड़े पर बिठाने की कोशिश की गयी परन्तु सीने मे अत्यधिक दर्द होने के कारण वह घोड़े पर संभल नही पा रहा थे। पर्यटक की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा ने पालकी, डोली का इंतजार किये बिना मानवता की मिसाल पेश करते हुये पर्यटक को तुरंत अपनी पीठ पर लादकर लगभग 02 किलोमीटर पैदल ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र यमुनोत्री पहुँचाया जहाँ पर इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि अगर इस व्यक्ति को हॉस्पिटल लाने मे थोड़ी देर हो जाती तो लो ब्लड प्रेशर व हार्टअटैक के कारण से इनकी मृत्यु भी हो सकती थी। पर्यटक रांझी राजक द्वारा इलाज के बाद नम आँखों से सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा को सीने से लगाकर जान बचाने के लिये आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया। रांझी राजक के साथ आये अन्य पर्यटको द्वारा इस पुलिस अधिकारी के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। अशोक कुमार एडीजी लाॅ एंड आर्डर द्वारा एसआई लोकेन्द्र बहुगुणा के कार्य की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

1 COMMENT

  1. Please let me know if you’re looking for a writer for your site.
    You have some really great articles and I believe I would be a
    good asset. If you ever want to take some of the load off,
    I’d really like to write some articles for your blog in exchange for
    a link back to mine. Please send me an email if interested.
    Regards!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here