Home उत्तराखण्ड पूर्व वैज्ञानिकों का पुलिस ने किया रेस्क्यू , पहाड़ के मलवे में...

पूर्व वैज्ञानिकों का पुलिस ने किया रेस्क्यू , पहाड़ के मलवे में फंस गयी थी कार

111
1
SHARE

नैनीताल

पर्वतीय क्षेत्र में बरसात आफत बनकर आई हुई है इस चुनौती को बराबर उत्तराखंड पुलिस स्वीकार करते हुए लोगों की सहायता में जुटी हुई है ऐसा ही एक मामला डायल 112 की सूचना पर आया जहां पहाड़ियों के मलवे में फंसे रिटायरमेंट वैज्ञानिक को चौकी खैरना पुलिस ने बड़ी ही तत्परता से रेस्क्यू कर वैज्ञानिक की जान बचाई ।
घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली भवाली की चौकी खैरना पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली की पाडली के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और एक वाहन कार मलबे गड्ढे में फंस गई है जिसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है। इस सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी एस.आई. दिलीप कुमार मय पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन कार संख्या UK 08 V 2641 में से 61 वर्षीय कार चालक विनीत कुमार, पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल, निवासी 28RR क्वार्टर्स भगत सिंह चौक रुद्रपुर को रेस्क्यू कर बचाकर सकुशल बाहर निकाला और उनके जरूरी सामान को सुरक्षित खैरना लाकर स्थानीय होटल में रुकवाया गया।पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने व तेज बारिश के चलते कई कोशिशों के बावजूद गड्ढे में फंसी कार को नहीं निकाला जा सका है जिस हेतु क्रेन मंगाई जा रही है। कार चालक द्वारा बताया गया कि वह भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से वैज्ञानिक के पद से रिटायर हुए हैं जो आज अपने कार से जरूरी कागजात लेकर रुद्रपुर से घट्टीडाम अल्मोड़ा जा रहे थे। अभी यह हादसा हो गया इस बीच पुलिस ने अन्य फंसे लोगों को भी मलवा हटवाकर यातायात सुचारु कर गंतव्य को पहुंचाया ।।

1 COMMENT

  1. Wonderful article! That is the kind of info that are supposed to be shared across the net.

    Shame on Google for not positioning this post upper!
    Come on over and discuss with my web site .
    Thanks =)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here