Home उत्तराखण्ड मसूरी में भाजपा कार्य समिति की बैठक, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि...

मसूरी में भाजपा कार्य समिति की बैठक, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को मिलेगा रोजगार

128
1
SHARE

मसूरी में आयोजित भाजपा मसूरी भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई कार्यसमिति बैठक के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर और उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्य समिति बैठक का शुभारंभ किया। इस मौके पर वक्ताओं ने 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और 25 आपातकाल का काला दिवस मनाया जाना को लेकर चर्चा की 26 जून को सभी बूथों पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी जाएगी। बैठक में 2024 लोक सभा के चुनाव के लिए भी चर्चा की गई। पत्रकार से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर राजनीतिक पार्टी बन गई है है ।16 करोड़ से ज्यादा सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं और पार्टी की परंपरा है कि हर तीन से छ महीने में पार्टी के कार्य समिति की बैठक होनी है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्यो की भी समीक्षा होती है । वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है और सभी कार्यकर्ता उन मार्गे पर चलने की कोशिश करते हैं जिससे पार्टी और देश को मजबूत बनाया जा सके और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जिसकी कभी लोकसभा में दो सीट हुआ करती थी आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार काम कर रही है कई राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है जो देश और प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है।उन्होने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह जैसा नेतृत्व मिला है जिनके नेतृत्व में देश लगातार पूरे विश्व में अपनी एक नई पहचान बना चुका है

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है उत्तराखंड में तो ना के बराबर ही इसका विरोध है और जो लोग विरोध कर रहे हैं वह राजनीति से प्रेरित है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गिने-चुने नेता इसका विरोध कर रहे हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । उन्होने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्र भक्तों की भूमि है ।उत्तराखंड से प्रत्येक परिवार का सदस्य देश की सेवा कर रहा है । उन्होने देश और प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया है कि वह पहले अग्निपथ को पढ़ समझे और तब उस पर अपनी प्रतिक्रिया दें ।उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी वही 4 साल नौकरी करने के बाद ही 25 प्रगतिशत अग्निपथ वीरों को स्थाई कर दिया जाएगा। वही अग्निपथ वीरों को सैनिक बल सीआरपीएफ और अन्य बलों में जगह दी जायेगी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ वीरों को पुलिस और आपदा प्रबंधन में नौकरी देने की बात की है और सीमा क्षेत्रों में भी इन अग्निपथ वीरों को एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर में भी उपयोग किया जा सकेगा। देश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए अग्निपथ मील का पत्थर साबित होगा इससे देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और देश भी मजबूत होगा।

1 COMMENT

  1. Howdy! I could have sworn I’ve been to this web site before but after
    browsing through some of the articles I realized it’s new
    to me. Regardless, I’m definitely delighted I
    found it and I’ll be book-marking it and checking back often!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here