Home उत्तराखण्ड दीप प्रज्वलित कर व बच्चों द्वारा गणेश वन्दना के साथ मंगल पाठ...

दीप प्रज्वलित कर व बच्चों द्वारा गणेश वन्दना के साथ मंगल पाठ शुरू हुआ।

607
1
SHARE

दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज माता राणी सती दादी के मंगल पाठ का भव्य आयोजन महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में किया गया, सर्वप्रथम राणी सती दादी मां के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व बच्चों द्वारा गणेश वन्दना के साथ मंगल पाठ शुरू हुआ। दादी मंगल टीम गोरखपुर से पधारी प्रमुख गायिका रेखा गोयल ने अपने सहयोगियों के साथ दादी मां के मधुर भजनों से सबका मन मोहा।चली चली रे नारायणी पाठशाला रे और दादी थारो रुप मतवालो जीया हर्षाओ कौण म्हारी दादी ने सजाओ बनणी सी लागे म्हारी मां आदि भजनों पर भक्तजन झूम उठे। कार्यक्रम आयोजकों ने संयुक्त रूप से बताया कि राजस्थान के झूंझनू ज़िले में दादी मां का विशाल मंदिर है,पौराणिक इतिहास के मुताबिक महाभारत के युद्ध में चक्रव्यूह में वीर अभीमन्यु वीर गति को प्राप्त हुए थे,उस समय उत्तरा जी को भगवान श्री कृष्णा जी ने वरदान दिया था कि तू कल्युग में ”नारायणी” के नाम से श्री सती दादी के नाम से विख्यात होगी, और हर किसी का कल्याण करेगी और पूरी दुनिया में पूजी जाएगी।
कार्यक्रम की प्रमुख आयोजकों में
प्रेरणा गोयल,सीमा सिंघल,रुचि गोयल, आकांक्षा गोयल,श्वेता गोयल,रुचि सिंघल,संगीता मित्तल
साक्षी गोयल, मिथलेश अग्रवाल,
पूनम गोयल,मोना अग्रवाल, नीरु कंसल,सुषमा अग्रवाल,लक्ष्मी सिंघल,साक्षी अग्रवाल,सुनीता गोयल थी। भक्तों में मानसी गर्ग,सोनिया गर्ग,सीता सिंघल,
ममता गोयल,शिल्पी सिंघल,
शिवांगी सिंघल,शैली जिन्दल,
सुरेश सिंघल,महेश मित्तल,कपिल सिंघल,रितेश गोयल,मदन लाल गोयल, हिमांशु सिंघल,जितेश गोयल,रोहित गोयल,मनीष सिंघल,रमेश गोयल,राम अवतार गोयल, सुरेश मंगल,सचिन गोयल,गुलाब चन्द सिंघल,
राजकुमार अग्रवाल आदि थे

1 COMMENT

  1. Do you mind if I quote a couple of your articles as
    long as I provide credit and sources back to your blog?
    My blog site is in the exact same niche as yours and my users would definitely
    benefit from a lot of the information you present here.
    Please let me know if this alright with you. Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here