Home उत्तराखण्ड हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर उन्हें विधानसभा चुनाव के...

हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी तभी वह चुनाव लड़ेंगे।

372
1
SHARE

पूर्व कैबिनेट मंत्री और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए प्रदेश के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत बीजेपी की प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। हरक सिंह रावत ने कहा कि पहली कैबिनेट में उन्होंने कोटद्वार के कंडी मार्ग का प्रस्ताव रखा था और सर्वे भी करा लिया था। जिसपर साढ़े 3 करोड़ रुपए भी खर्च कर दिए थे। लेकिन सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डालने का काम किया। वहीं चुनाव लड़ने के विषय पर हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी तभी वह चुनाव लड़ेंगे। लेकिन फिलहाल उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से टिकट की मांग नहीं की है। हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उनका उपयोग चुनाव प्रचार में करना चाहती है तो वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। वहीं डॉ. हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि जब-जब भी उन्होंने मंत्री पद संभाला है तो उन्होंने संबंधित विभाग के बेहतरी के लिए युद्धस्तर पर काम किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी की आलोचना करना मेरा स्वभाव नहीं है।अगर कोई मेरी आलोचना भी करता है तो मैं उसका भी भला ही सोचता हूं।

बाइट- डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री उत्तराखंड

1 COMMENT

  1. I love what you guys are up too. This sort of clever work and
    coverage! Keep up the terrific works guys I’ve incorporated you guys to our blogroll.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here