Home उत्तराखण्ड तेज बारिश के चलते एक किसान का ढह गया घर

तेज बारिश के चलते एक किसान का ढह गया घर

441
1
SHARE

पौड़ी:

उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी का कहर जारी है। जहां कई रास्ते बंद है तो वहीं रुक रुक के हो रही तेज बारिश के चलते पौड़ी के विकासखण्ड कल्जीखाल में एक किसान का घर ढह गया। बताया जा रहा है कि ग्राम चामी निवासी हरि प्रसाद पुत्र दयाराम का मकान क्षतिग्रत होने पर उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है।साथ में मवेशियों के रहने की गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।पीड़ित किसान का कहना है कि बारिश के कारण उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। ऐसे में बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होना उनके लिए आपदा से कम नहीं है।उसका परिवार बेघर हो गया है। उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह घर बना सके। पीड़ित ने शासन से मदद की गुहार लगाई है

वहीं तहसीलदार पौड़ी सब्बल सिंह कठैत ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही राजस्व उपनिरीक्षक को अग्रिम कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पहाड़ी जिलों में पिछले तीन दिन लगातार बारिश हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी में तो बारिश और बर्फबारी का ये आलम रहा कि गंगोत्री हाईवे अभी भी बंद है। उत्तरकाशी में 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद पड़ी हैं। जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है।

1 COMMENT

  1. I’d like to thank you for the efforts you have put in writing this site.
    I really hope to see the same high-grade content by you in the future as well.
    In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my
    own blog now 😉

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here