Home उत्तराखण्ड छात्रों को दी साइबर क्राइम की जानकारी

छात्रों को दी साइबर क्राइम की जानकारी

316
1
SHARE

भतरौजखान। 19 मई को निरीक्षक भतरौजखान व पुलिस टीम द्वारा गोद लिए ’गाॅव पनवा द्योखन’ में स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम, नशे से होने वाले नुकसान एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात् सहायतार्थ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल के गरीब बच्चों को नोट बुक वितरित किये गये तथा पढ़ाई के अतिरिक्त खेल प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर खेल में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष द्वारा भी गोद लिए ’गाॅव शैल’ में महिलाओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों, घरेलु हिंसा अधिनियम, लेंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, दहेज अधिनियम, महिला हेल्प लाईन नम्बर. 1090 तथा महिला सशक्तिकरण आदि के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यदि किसी महिला हिंसा और उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतें 1090 व 100 नंबर पर की जा सकती हैं, साथ ही महिलाओं को कई योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।

1 COMMENT

  1. Hi this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you
    have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding skills so
    I wanted to get guidance from someone with experience.
    Any help would be greatly appreciated!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here