Home तकनीकी-दुनिया फेसबुक का नाम गया बदल, अब यह नाम होगा फेसबुक का ।

फेसबुक का नाम गया बदल, अब यह नाम होगा फेसबुक का ।

651
1
SHARE

तकनीक -दुनिया

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा में फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है। कंपनी के कनेक्ट इवेंट में इस बात की घोषणा की गई। इस दौरान फेसबुक की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, ”फेसबुक का नया नाम मेटा होगा। मेटा मेटावर्स बनाने में मदद करेगा। एक ऐसी जगह जहां हम खेलेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे। सामाजिक जुड़ाव के अगले चैप्टर में आपका स्वागत है।”

फेसबुक की ओर से 15 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया गया है। इस वीडियो में मेटा का लोगो भी जारी किया गया है। वर्टिकल आठ के तर्ज पर मेटा का लोगो ब्लू कलर में जारी किया गया है। फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने बड़ा एलान किया है। नए नाम को लेकर हर कोई अपना अपना अनुमान लगा रहा था लेकिन जुकरबर्ग ने नया नाम देकर सबको चौंका दिया है।

1 COMMENT

  1. Hi, Neat post. There’s an issue together with your site in internet explorer, might
    check this? IE still is the marketplace leader and a large section of
    other people will leave out your wonderful writing due to this problem.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here