Home उत्तराखण्ड गुलदारों के खौफ से लगाना पड़ा नाइट कर्फ्यू

गुलदारों के खौफ से लगाना पड़ा नाइट कर्फ्यू

186
1
SHARE

पिथौरागढ़ : कोविड काल में भी पिछले साल पहली बार दिन-रात का कफ्र्यू लोगों ने देखा। अब पिथौरागढ़ नगर में पहली बार गुलदारों के खौफ से नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है तो सभी हैरत में हैं। पिथौरागढ़ नगर में गुलदारों का खौफ इस कदर बढ़ गया कि प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लेना पड़ा है। पहली बार यह स्थिति इसलिए भी बनी है क्योंकि इस साल गुलदार ने चार लोगों में तीन बच्चों को शिकार बनाया है। पिछले साल कोविड कर्फ्यू के दौरान जिले में 11 लोग गुलदारों का निवाला बने थे।

रविवार रात्रि नगरपालिका क्षेत्र के बजेटी वार्ड के पाटा तोक में गुलदार ने घर के अंदर घुस कर सात वर्षीय बालिका मानसी को मार डाला था। दो दिन बाद वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया। इस दौरान सीसीटीवी में तीन अन्य गुलदार भी नजर आए। यह सब नगर क्षेत्र के अंदर की बात है। इस घटना के बाद पिथौरागढ़ नगर के तमाम स्थानों पर दिन ढलते ही कफ्र्यू जैसे ही हालात नजर आ रहे थे। लोगों ने खेतों और बाजार निकलना कम कर दिया था। समूह में ही महिलाएं भी जरूरी काम निपटा रही थी। स्कूल जाने वाले बच्चे सहमे हुए थे।

1 COMMENT

  1. It’s remarkable to visit this web site and reading
    the views of all colleagues concerning this post,
    while I am also zealous of getting experience.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here