जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार का कहना है कि मई से शुरू हो रही हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था में साफ-सफाई का इस वर्ष विशेष ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा कि नगरपालिका की अलग-अलग टीम शहर में बहने वाले 5 नालो को साफ करने में जुट चुकी है इसके अलावा पैदल रास्ते सड़क मार्ग पर भी साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका जोशीमठ का प्रमुख उद्देश्य है कि जो भी यात्री हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए उसको गंदगी से दो-चार ना होना पड़े साथ उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा सभी स्थानों पर साफ पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर और बाहर से आने वाले पर्यटक और यात्रियों से अपील की है कि वे जोशीमठ नगर को साफ सुथरा बनाने में विशेष योगदान दें कूडे को कूड़ेदान में ही डालें नालों में अनावश्यक तौर से उड़ा ना फेंके