Home उत्तराखण्ड बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि के विरोध में...

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

312
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली / केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई के विरोध में थराली ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामलीला मैदान थराली से pnb चौक तक जुलूस निकाला ,जिसके बाद pnb चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी ने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है महंगाई चरम पर है और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार जनता की नही बल्कि महज उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद रावत ने भी महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 2014 से पहले पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि को लेकर मोदी जी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे लेकिन आज मोदी राज में पेट्रोल शतक मारने को तैयार बैठा है बावजूद इसके पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने की बजाय रोजाना वृद्धि की जा रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here