देहरादून:
स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप का झांसा देकर देहरादून निवासी व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित असम और बंगाल के निवासी हैं। आरोपितों ने उत्तराखंड व नगालैंड में स्टोन क्रशर प्लांट पार्टनरशिप में शुरू किए, लेकिन बाद में नगालैंड के स्टोन क्रशर से दून निवासी पार्टनर को अलग कर दिया। इसके बाद संयुक्त खाते से धनराशि निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों के नाम हजरत बिलाल निवासी काकरसिंह उत्तर दिनाशपुर (बंगाल), मिंटू ककोती निवासी जिला तिनसुकिया (असम), पंकज अग्रवाल निवासी आवास हाफलाग रोड लमडिंग होजाई (असम) व अभिषेक निवासी असम बताए गए हैं।