ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा के दौरान मुनिकीरेती क्षेत्र में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। नगर पालिका परिषद (मुनिकीरेती-ढालवाला) ने सोमवार देर शाम को संचालित हो रही छह मीट की दुकानों बंद कराया व सीज की कार्रवाई की।
सोमवार को नगर पालिका परिषद को सूचना मिली थी कि चौदह बीघा क्षेत्र में नियम विरूद्ध कई मीट की दुकानों में मांस बिक्री हो रही है। इस पर नगर पालिका की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान छह दुकाने खुली पाई गई। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे मुनिकीरेती क्षेत्र में 22 जुलाई से मांस बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि किसी दुकान में मांस की बिक्री होते पाई गई तो नगर पालिका कड़ी कार्रवाई करेगी।