Home उत्तराखण्ड अपनी विधानसभा भी नहीं जीता पाए भट्ट, क्या मन से नहीं जुटे...

अपनी विधानसभा भी नहीं जीता पाए भट्ट, क्या मन से नहीं जुटे भंडारी के लिए, प्रत्याशी चयन पर उठा रहें सवाल

47
0
SHARE

विधानसभा उपचुनाव बीजेपी हार गई जहाँ मंगलौर में बेहद कम वोटो से बीजेपी हारी ये उपलब्धि हो सकती हैं लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जिन्हे खुद पार्टी ने हार के बाद राज्य सभा भेजा वो अपनी सीट भी नहीं जीता सकें हाल तो ये हैं कि किसी भी राउंड में बीजेपी प्रत्याशी की जीत नहीं हुई हो सकता है बीजेपी प्रत्याशी को लेकर नाराजगी ज्यादा हो लेकिन सूत्र बताते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं किया कहने वाले तो कहते हैं कि महेंद्र भट्ट भी मन से जीत के लिए नहीं जुटे ऐसे में सवाल उठता हैं कि क्या महेंद्र भट्ट हार की नैतिक जिम्मेदारी लेंगे और क्या प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे

तो हार के बाद बोले महेंद्र भट्ट, कहा जनादेश को हम स्वीकार करते हैं और करना भी चाहिए उनके अनुसार राजेंद्र भंडारी के आने से बीजेपी की लोकसभा में बड़ी जीत मिली उनके अनुसार मिथ्या प्रचार समेत कई मामले रहें जिसके चलते बीजेपी सीट नहीं जीत सकी व्यक्तिगत कारण भी हो सकते हैं साथ ही हमने कहा था की कांग्रेस विधायक छोड़कर आएगा तो हम उसे प्रत्याशी बनाएंगे हो सकता हैं हमारा वो फैसला गलत रहा हो लेकिन हम हार की समीक्षा कर रहें हैं

महेंद्र भट्ट ने कहा फैसला कभी गलत नहीं होता हमारी कही ना कही चूक रही होगी भविष्य में इसे ठीक करेंगे ये सीट कांग्रेस की थी और वो इसे जीतने में कामयाब रहें

वही मंगलौर के बारे में महेंद्र भट्ट ने साफ कहा की मंगलौर का चुनाव हमारे लिए अप्रत्याशीत रहता हैं हमारे कार्यकर्ताओ ने अच्छी मेहनत की हैं जहाँ हमारी जमानत नहीं बचती थी वहां हम दूसरे नंबर पर आएं हम इसको लेकर भविष्य में समीक्षा करेंगे

अध्यक्ष होने के नाते हार की नैतिक पक्ष होता और मै अपनी जिम्मेदारी लेता हूँ लेकिन मुझे समीक्षा करने का मौका मिलेगा कांग्रेस के लोग भी जानते हैं किस तरह से वो षड़यंत्र करके जीती हैं भविष्य मे हम दोनों सीटों पर परचम लहराएंगे