Home उत्तराखण्ड ये आदमी है या चलती फिरती शराब की दुकान देखिए VIDEO

ये आदमी है या चलती फिरती शराब की दुकान देखिए VIDEO

4
0
SHARE

हरिद्वार

हरिद्वार तीर्थ नगरी है और यहां पर शराब और मांस की बिक्री नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित है यही वजह है कि यहां पर लोग बड़े पैमाने पर धन अर्जित करने के लिए शराब की तस्करी करते हैं और उसकी प्रतिबंधित क्षेत्र में छुपे रूप से बिक्री करते हैं

शराब की तस्करी करने और बिक्री करने को का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति खुद शराब की चलती फिरती दुकान बना हुआ है,यानी उसने अपने शरीर मे ही शराब के पव्वे छिपा रखे थे, उसने अपनी शर्ट के अंदर ही शराब के 48 पव्वे छुपाए हुए हैं और इसमें देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब थी,जिसे वह प्रतिबंधित क्षेत्र खासकर हर की पैड़ी क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को बेचा करता था ,पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और जब इसकी तलाशी ली गई तो इसकी इसकी शर्ट से 48 पव्वे शराब के बराबर हुए हैं।