Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किये उम्मीदवार।

उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किये उम्मीदवार।

10
0
SHARE

उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किये उम्मीदवार।

उत्तराखंड- भाजपा ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह भडाना को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

बद्रीनाथ सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि आज गुरुवार को चमोली के ज़िला भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी,विजय कपरूवाण,सहित भाजपा के कई बड़े नेता पहुँचे थे,जहाँ बैठक में राजेंद्र भंडारी के नाम पर सहमति बनने के बाद राजेंद्र भंडारी को देर रात बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया हैं।वही उपचुनाव की दृष्टि से कल गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की भी चमोली दौरे की सूचना हैं।