Home उत्तराखण्ड दून अस्पताल ने 20 नर्सेज को भेजा नोटिस

दून अस्पताल ने 20 नर्सेज को भेजा नोटिस

14
0
SHARE

दून अस्पताल से स्थानांतरित हो चुकी 20 नरसों को अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल की ओर से रहने के लिए हॉस्टल में दिए गए आवंटित कमरों को खाली करने के लिए 7 दिन का नोटिस भेजा है यदि यह सभी नर्से 7 दिन के भीतर इन आवंटित कमरों को खाली नहीं करती हैँ तो अस्पताल प्रशासन कानूनी कदम उठाते हुए पुलिस की मदद से कमरे खाली करवाएगा ऐसा दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल का कहना है

वहीँ मीडिया से रूबरू होते हुए cms अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इन नरसों को 2 महीने पहले ही कमरों को खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है हालांकि अब तक़ कमरे खाली नहीं किये गए हैँ,

जिसके चलते जो नया स्टाफ अस्पताल प्रशासन की ओर से रखा गया उन्हें कमरे खाली ना होने के चलते आवास आवंटन में प्रशासन को परेशानी हो रही है जिस वजह से अस्पताल की ओर से यह आख़री नोटिस उन सभी नर्सो को दिया गया है यदि इस नोटिस की भी नर्सो की ओर से अवहेलना की जाती है तो प्रशासन को मजबूरन कानूनी कदम उठाने होंगे