Home उत्तराखण्ड CBSE ने 20 स्कूलों पर लिया कड़ा एक्शन, 17 की मान्यता रद्द...

CBSE ने 20 स्कूलों पर लिया कड़ा एक्शन, 17 की मान्यता रद्द – 3 को किया डाउन ग्रेड, देहरादून के इस स्कूल की मान्यता गई

16
0
SHARE

20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है क्योंकि यह पता चला है कि ये स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे.सचिव हिमांशु गुप्ता ने यह जानकारी दी.

CBSE ने 20 स्कूलों पर लिया कड़ा एक्शन, 17 की मान्यता रद्द – 3 को किया डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड ने कई स्कूलों के एफीलिएशन को रद्द कर दिया है. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस शेयर करके यह जानकारी शेयर की है साथ ही उन स्कूलों के नाम और राज्य भी बताए हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

देश में कई स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. इन स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीबीएसई बोर्ड समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस शेयर करता रहता है. हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है.