वन विभाग के आंकलन में पाया गया है कि इस वर्ष दुर्लभ वन्यजीवों की श्रेणी में हिम तेंदुए यानी स्नो लेपर्ड की आबादी देवभूमि उत्तराखंड में अब पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है। इस बात को लेकर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड के जिन इलाकों में हिम तेंदुए पाए जाते हैं
उनका आंकलन किया गया और यह बहुत ही खुशी की बात है कि लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड हिम तेंदुओं की आबादी में दूसरे स्थान पर आ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लद्दाख में 477 हिम तेंदुओं की संख्या पाई गई है तो वहीं उत्तराखंड में 124 हिम तेंदुए पाए गए और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश में 51 हिम तेंदुए पाए गए हैं।