Home उत्तराखण्ड रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में हुई...

रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में हुई एक बाघ की मौत।

27
0
SHARE

रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में हुई एक बाघ की मौत।

रामनगर में स्थित ढेला रेस्क्यू सेंटर में शनिवार की सुबह पूर्व में रेस्क्यू किए गए एक मादा बाघ की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप में मच गया, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि वर्ष 2021-22 में धनगढ़ी क्षेत्र के समीप स्थित गर्जिया क्षेत्र में पनोद नाले के समीप मादा बाघ द्वारा इस मार्ग से गुजरने वाले कई बाइक सवारों पर हमला किया गया था

जिसके बाद से इस इलाके में बाघ के आतंक को लेकर हड़कंप मचा हुआ था, उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद इस बाघ को विभागीय पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने के बाद ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था,उन्होंने बताया कि आज इस बाघ की सुबह मौत हो गई है,

उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा की थी,उन्होंने बताया कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया उसकी उम्र अधिक होना माना जा रहा है, उन्होंने बताया कि मृत बाघ के सैंपल भेजने की कार्रवाई की जा रही है तथा पशु चिकित्सकों की देखरेख में उसका पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई भी की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।