Home उत्तराखण्ड रिपोर्टिंग चौकी में तैनात होमगार्ड की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में...

रिपोर्टिंग चौकी में तैनात होमगार्ड की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

83
0
SHARE

चमोली जिले के थाना पोखरी में तैनात होमगार्ड पुलिस रिपोर्टिंग चौकी विनायकधार में संदिग्ध अवस्था में मृतक मिला। जिसका पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है। बताया गया है कि होमगार्ड सत्येन्द्र लाल थाना पोखरी में ड्यूटी पर था, जो सुबह विनायकधार में बनी पुलिस रिपोर्टिंग चौकी के अन्दर मृतक अवस्था में मिला।

सुबह काफी देर बाद आस-पास के लोगो ने काफी देर तक होमगार्ड को स्लीपिंग बैग में लेटा हुआ देखा। और आवाज लगाने पर उसने कोई हरहत नही की तो इसकी सूचना थाने को व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने दी थाना पुलिस होमगार्ड को अस्पताल ले गये डाक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष डीएस कंडारी ने बताया कि होमगार्ड सत्येन्द्र लाल 36 वर्ष ने थाना में हाजिर देकर रिपोर्टिंग चौकी विनायकधार में दो अन्य साथियो के साथ ड्यूटी पर गया था, जो दूसरे दिन सुबह जानकारी होने पर सुबह सत्येन्द्र लाल को अस्पताल ले गये ,डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। पंचनामा के बाद शव पोस्ट मार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।