Home उत्तराखण्ड देहरादून में गुलदार की दहशत, 10 साल के बच्चे को मार डाला,...

देहरादून में गुलदार की दहशत, 10 साल के बच्चे को मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

36
0
SHARE

देहरादून में एक बार फिर से गुलदार का खौफ पसर गया है। देहरादून शहर से सटे इलाकों में बीते दो महीने में गुलदार के हमलों की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

इस बार मसूरी किमाड़ी रोड पर गुलदार ने 10 साल के बच्चे को मार डाला। यहां गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे जंगल के इलाके में वन गुर्जरों के करीब 10-12 डेरे हैं। यहां 10 साल का बच्चा शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था। इसी दौरान गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। वो बच्चे को जबड़े में उठाकर ले जाने लगा। इस दौरान आस पास बच्चों ने हो-हल्ला किया को डेरों में मौजूद लोग बाहर आ गए। गुलदार ने बच्चे को जबड़े में दबाया हुआ था। अभी गुलदार थोड़ी दूर ही पहुंचा था कि लोगों ने बच्चे को उसके जबड़े से छुड़ा लिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे की गर्दन पर गुलदार ने गहरे दांत गड़ा दिए थे। बच्चे का शव तो बरामद हो गया लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम के हाथ गुलदार नहीं चढ़ सका है। फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग में जुट गई है। बच्चे के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।