Home उत्तराखण्ड श्रीकोट गैस गोदाम से स्वीत टनल का किया सफल ब्रेक थ्रू, ब्लास्ट...

श्रीकोट गैस गोदाम से स्वीत टनल का किया सफल ब्रेक थ्रू, ब्लास्ट होते ही आर-पार हुई सुरंग

31
0
SHARE

श्रीकोट गैस गोदाम से स्वीत टनल का किया सफल ब्रेक थ्रू, ब्लास्ट होते ही आर-पार हुई सुरंगरेल लाइन परियोजना के तहत पैकेज-6 में रेल विकास निगम लिमिटेड सुरंग-11 का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग जीआईटीआई मैदान श्रीनगर से शुरू होगर डुंगरीपंथ तक है। करीब 9 किमी लंबी यह सुरंग कीर्तिनगर राणीहाट और धारी देवी रेलवे स्टोशनों को जोड़ेगी। यह सुरंग दो एडिट सुरंगों के साथ बनाई गई है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत श्रीकोट गैस गोदाम से स्वीत तक निर्माणाधीन रेलवे सुरंग का शनिवार को सफल ब्रेक थ्रू किया गया। एसडीएम श्रीनगर की मौजूदगी में अंतिम ब्लास्ट होते ही सुरंग आर-पार हो गई। दो किमी लंबी इस सुरंग के आरपार होने पर सुरंग के अंदर भव्य समारोह आयोजित किया गया।

125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत पैकेज-6 में रेल विकास निगम लिमिटेड सुरंग-11 का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग जीआईटीआई मैदान श्रीनगर से शुरू होगर डुंगरीपंथ तक है। करीब 9 किमी लंबी यह सुरंग कीर्तिनगर राणीहाट और धारी देवी रेलवे स्टोशनों को जोड़ेगी। यह सुरंग दो एडिट सुरंगों के साथ बनाई गई है।

इसमें से एक श्रीकोट गंगानाली(एडिट-5) व दूसरी स्वीत(एडिट-6) है। एक अक्तूबर 2023 को एडिट-5 और एडिट-6 के बीच एस्केप टनल के ब्रेक थ्रू को सफलतापूर्वक पूरा किया था। जबकि शनिवार को एडिट-5 और एडिट-6 के बीच 2.014 किमी लंबी सुरंग का ब्रेक थ्रू कर दिया गया है।इस मौके पर एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने आरवीएनल व कार्यदायी एजेंसी ऋत्विक तथा परामर्शी सेवाएं देने वाली मैसर्स एई

सीओएम कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने सफल ब्रेक थ्रू के आयोजन पर पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। मौके पर संरेक्षक प्रबंधक नितेश रैवानी, एजीएम आरवीएनएल पमीर अरोड़ा, परियोजना निदेशक पीयूष पंत, परियोजना प्रबंधक वीरेश चालमी, अनिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे।