Home उत्तराखण्ड रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र में करीब एक कुंटल का अजगर सांप निकलने...

रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र में करीब एक कुंटल का अजगर सांप निकलने के बाद मचा हड़कंप

27
0
SHARE

रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर सांप निकलने के बाद मौके से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई,घटना की जानकारी तुरंत कोसी बैराज क्षेत्र में मौजूद कैंटीन संचालक अशोक गुप्ता द्वारा सांपों के संरक्षण को लेकर काम कर रही सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को दी गई

इसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस विशालकाय अजगर सांप को अपनी टीम के सदस्यों के साथ रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित पकड़ लिया, अजगर सांप को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई, तथा कई लोगों द्वारा इस विशालकाय अजगर सांप को अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया गया, सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर सांप की लंबाई करीब 19 फिट है तथा इसका वजन भी लगभग एक कुंटल है उन्होंने बताया कि हालांकि इस सांप में जहर नहीं होता लेकिन यह छोटे जानवरों व बच्चों को आसानी के साथ निगल लेता है, उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी.

वही वन विभाग की टीम द्वारा सूचना पर तुरंत ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू किए गए अजगर को छोड़ने के लिए रामनगर वनप्रभाग के अपर कोसी बीट में पहुंचे जहां पायथन को छोड़ा गया।जहां टीम ने मौके पर पहुंचकर एक कुंतल से ऊपर के अजगर के एक्सक्लूसिव वीडियो अपने दर्शकों के सामने अपने कमरे में कैद किये।