Home उत्तराखण्ड हरिद्वार में बगैर लाइसेंस के दवा निर्माण कर रही कंपनी पकड़ी

हरिद्वार में बगैर लाइसेंस के दवा निर्माण कर रही कंपनी पकड़ी

52
0
SHARE

औषधि नियंत्रक उत्तराखण्ड ताजवर सिंह के सख्त आदेशो के क्रम में पूरे उत्तराखण्ड मे कार्यवाही चल रही है।
आज औषधि विभाग की टीम ने लगभग 6 फर्मों का निरीक्षण किया जिसे 5 फार्म नियम से कार्य करते हुये पाये गये, गोल्डन फार्मा हरिद्वार के नाम से चल रही

फर्म बिना दवा निमार्ण लाइसेंस के निर्माण करती पायी गयी, मौके पर औषध औषधि नियंत्रक के सख्त आदेशो का असर दिखायी दिया तथा मौके से तीन व्यक्तियो जो कि दवा निर्माण कर रहे थे को मौके से गिरफ्तार किया गया व इनकी आगे की चेन भी खंगाली जा रही है।
औषधि नियंत्रक ने नये निर्माण तथा खाद्य पदार्थ निर्माण वाली फर्मो पर भी निगरानी करने के आदेश दिये गये थे। इसी क्रम मे टीम सभी संस्थानों पूर निगरानी रखे हैं। टीम द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी समर्पक किया जा रहा है। टीम सतर्कता सैल मी खासी। सक्रिय है। आज पकड़ी गई फार्म पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा व फर्म को सील किया गया है।