Home उत्तराखण्ड स्ट्रीट क्राइम करने वाले अपराधियों को दून पुलिस की चेतावनी, हो कितने...

स्ट्रीट क्राइम करने वाले अपराधियों को दून पुलिस की चेतावनी, हो कितने भी शातिर, नहीं बच पाओगे दून पुलिस की पैनी नजरों से

76
0
SHARE

*एसएसपी देहरादून की स्ट्रीट क्राइम्स पर जीरो टॉलरेंस की रणनीति का असर*

*सहसपुर क्षेत्र में महिला के साथ हुई पर्स स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने 01 घंटे के अंदर किया खुलासा

*लूट के आरोपी को लूट के शत प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार*

आज दिनांक 24/09/23 को सहसपुर क्षेत्र में एक अभियुक्त द्वारा एक महिला राखी गुप्ता को धक्का देकर पर्स लूट की घटना को दिया था अंजाम।

घटना की सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए संपूर्ण क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त घटना के 01 घंटे के अंदर लूट के साथ प्रतिशत माल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- सोहेल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जंगलात बैरियर सहसपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष

*अभियुक्त से बरामद माल :-*

1- 01 हैंड पर्स
2- 01 मोबाइल वीवो कंपनी
3- 01 पैन कार्ड (वादिनी का)
4- 2750/- रुपए नगद