Home उत्तराखण्ड ATM मे नये तरीके से जालसाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह...

ATM मे नये तरीके से जालसाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी

31
0
SHARE

“कोतवाली डोईवाला देहरादून पुलिस द्वारा योजना बनाकर ATM मे नये तरीके से जालसाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 अभियुक्तों को ATM से चोरी की गयी नगदी 2 लाख 70 हजार रूपये, मास्टर चॉबियां तथा ATMकार्ड के साथ किया गिरफ्तार”

वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा अपराधियो/असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु वृहद स्तर पर ’“ऑपरेशन प्रहार”’ प्रचलित किया गया है, उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम मे ’श्री दलीप सिंह कुँवर (पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून)’ द्वारा आहूत अपराध गोष्ठी मे जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को सक्रिय अपराधियो/असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया गया हैं, जिसके अनुपालन मे ’पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रमीण’ व ’क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला’ के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला’ द्वारा उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु सभी चौकी/हल्का प्रभारी व बीट कर्मीयो को उक्त सन्दर्भ मे प्रभावी रूप से आवश्यक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित कर विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र डोईवाला मे निरन्तर रूप से प्रतिदिन संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चौकिंग की जा रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निजी सूचना तन्त्र के माध्यम से जानकारी हुयी कि 02 कार, जिसमे एक कार हरियाणा तथा दूसरी कार दिल्ली नम्बर की है, उसमे कुछ लडके है, जो एटीएम मे जालसाजी कर रूपयो की चोरी कर रहे है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिनांक 09/09/23 को पुलिस टीम को भलि-भांति ब्रीफ कर आवश्यक आदेश-निर्देश देकर सौंग नदी पुल डिग्री कालेज डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चौकिंग हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को चौकिंग के दौरान वाहन हुंडई एसेन्ट DL 4CAP 0171 दिखायी दी, जिसको रोककर चौक किया तो कार मे 04 व्यक्ति 1- अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी RZR 110 चाणक्य पैलेस पार्ट 2- थाना डाबडी जिला जनकपुरी दिल्ली-59 2.सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी म0न0 247 गली न0 22 श्यामबिहार कालोनी थाना छावला जिला नजफगंढ दिल्ली 3- शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी छ. 104 भगवती गार्डन एक्सटैंशन गली न0 15 उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली 4- हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी द्धारिका मोड 55 फुटा नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स R-3 10 3 फ्लोर-5 थाना मोहनगढ जिला मोहनगढ दिल्ली सवार थे, मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर उक्त कार के डैशबोर्ड से 270000/- रू0 मिले, उक्त रूपयो के सम्बन्ध मे इन लोगो से विस्तृत/गहनता से पूछताछ की गयी तो बिना कोई संतोषजनक उत्तर दिये इधर-उधर की बाते करने लगे,