Home उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने एक और अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का किया...

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने एक और अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का किया पर्दाफाश

58
0
SHARE

*कम से कम 11 करोड़ के घोटाले में एक प्रमुख हवाला ऑपरेटर को फर्जी निवेश वेबसाइट के लिए साइबर क्राइम थाना देहरादून ने केरल में 3000kms से गिरफ्तार किया है।*

*इससे पहले गिरोह के एक अन्य सदस्य को साइबर थाना देहरादून टीम बैंगलूरु से किया जा चुका है गिरफ्तार |*
*अपराध का तरीकाः-*
अभियुक्तगणों द्वारा वादी मुकदमा के मोबाईल नम्बर पर *मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए

https://increatewealth2.com* पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें वादी द्वारा पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी, अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा को लुभाने हेतु भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया गया, जिसके पश्चात धीरे-धीरे जब वादी को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उनके द्वारा भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपये कर दी, इसी तरह अभियुक्त गण द्वारा वादी के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है ।

अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।

*पुलिस टीमः-*
1-अपर उ0नि0 श्री मुकेश चन्द्र ( विवेचक)
2-उ0नि0 श्री आशीष गुसाँई
3-हे0का0 श्री पवन कुमार
4-का0 पवन पुण्डीर