लोक सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु राज्य के सभी जनपदों (जनपद बागेश्वर को छोड़कर) में EVMs & VVPATS की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में दिनांक 29 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 04.00 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य के सभी जनपदों (जनपद बागेश्वर को छोड़कर) में दिनांक 01 सितम्बर, 2023 से 12 सितम्बर 2023 के मध्य EVMS & VVPAT की प्रथम स्तरीय जांच First Level Checking (FLC) सम्पादित की जायेगी। इसमें सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान FLC कार्य के पर्यवेक्षण / अनुश्रवण हेतु अपने जनपद स्तरीय पदाधिकारियों / प्रतिनिधि को नियुक्त करने का कष्ट करें। अवगत कराया गया कि जनपद के प्रत्येक EVMS & VVPATS वेयरहाउस में FLC कार्य प्रारम्भ होने के दिनांक से कम से कम एक सेक्शन सशस्त्र सुरक्षा कार्मिकों को 24X7 निर्वाध रूप से निरन्तर व्यवस्था की गयी है। FLC कार्य में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक दल से नामित पदाधिकारियों के साथ-साथ तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों तथा मजदूरों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पहचान-पत्र आई.डी. कार्ड निर्गत किये जायेगे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग