Home उत्तराखण्ड गौरीकुंड में फिर आया पहाड़ी से मलबा ,दो बच्चों की मौत।

गौरीकुंड में फिर आया पहाड़ी से मलबा ,दो बच्चों की मौत।

115
0
SHARE

रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में एक बार फिर पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरी घायल है। इससे पहले तीन अगस्त की देर रात को भी मलबा आने से 23 लोग दब गए, जिसमें से अब तक सिर्फ तीन शव ही बरामद हैं, जबकि 20 लोग लापता चल रहे हैं।
मंगलवार की रात करीब 12 बजे गौरीकुंड गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक नेपाली परिवार रहता था। रात के समय अचानक इस परिवार के डेरे के ऊपर पहाड़ी से मलबा आ गया। इस पर डेरे में सो रही महिला किसी प्रकार भागकर बाहर निकल गई, जबकि उसके तीन बच्चे मलबे की चपेट में आकर दब गए। सूचना पर रात्रि को ही राहत बचाव टीम ने मौके पर पहुंची तथा तीनों बच्चों को गौरीकुंड के चिकित्सालय में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरी बच्ची का उपचार चल रहा है। बच्चों के पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल गए हैं, जबकि मां जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलबा आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी। जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।