Home उत्तराखण्ड दून बॉर्डर पर मोहंड के पास सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट

दून बॉर्डर पर मोहंड के पास सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट

113
0
SHARE
देहरादून ।
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के बॉर्डर से सटे सहारनपुर (यूपी) के मोहंड स्थित मुख्य मार्ग पर सर्राफा व्यापारी पर चाकुओं से हमला कर लाखों के जेवरात लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने अमृतसर से देहरादून आ रहे सर्राफा व्यापारियों से लगभग 40 लाख से अधिक का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से जुड़ा है, लेकिन मामले में यूपी पुलिस से कोई मदद न मिलने पर पीड़ित सहित अन्य सर्राफा व्यापारियों ने देहरादून एसएसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने थाना क्लेमेंनटाउन पुलिस को पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेकर लुटेरों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। साथ ही सहारनपुर एसएसपी से भी वार्ता कर इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही गयी।
देहरादून सर्राफा व्यापारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लूटपाट का यह मामला 27 जुलाई गुरुवार प्रातः 4ः00 बजे के आसपास का है। बताया जा रहा है कि एक सर्राफा व्यापारी अमृतसर से चंडीगढ़ होकर अपनी कार से देहरादून प्रेमनगर में सोने के आभूषण सप्लाई देने आ रहे थे। जब वह मोहंड की ओर लोहे का पुल पार कर रहे थे तो इस दौरान सड़क पर एक व्यक्ति ने हाथ देकर मदद की गुहार लगाई। जिस पर सर्राफा व्यापारी ने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और अज्ञात व्यक्ति से परेशानी का कारण पूछा। इस बीच उस व्यक्ति ने ड्राइवर को झपट कर पकड़ लिया। इस दौरान उसके तीन चार अन्य साथी भी झाड़ियों से निकल आये और सभी ने मिलकर व्यापारी और उसके ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर दिया और कार में रखी सोने के आभूषणों से भरी अटैची लूट कर फरार हो गए। लूटे गये जेवरात लाखों रूपये की बताये जा रहे है। लूट के इस घटनाक्रम के बाद घायल पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने आशारोड़ी चैकी पहुंचकर पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामला उत्तर प्रदेश का होने के कारण उन्हें बिहारीगढ़ थाने जाने को कहा, लेकिन यूपी पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित व्यापारी देहरादून के सर्राफा व्यापारियों के साथ देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से मिलने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजीध्एसएसपी ने तत्काल थाना क्लेमेंनटाउन और पटेल नगर सहित सभी को अलर्ट कर कार्यवाही के निर्देश दिए। वही डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सहारनपुर एसएसपी को भी फोन करके मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here