Home उत्तराखण्ड रायपुर क्षेत्र से बहे युवक का शव बरामद।

रायपुर क्षेत्र से बहे युवक का शव बरामद।

265
0
SHARE

डीएस कॉलोनी नाले में अत्याधिक बारिश से आये पानी के बहाव में बहे व्यक्ति का शव रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ ने दूधली से 4 किमी की दूरी पर नदी से किया बरामद, शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की जा रही है कार्यवाही

दिनांक 25.7.2023 को रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन लाल निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून उम्र 32 का समय करीब 15.30 बजे अपने घर डीएस कॉलोनी आते समय घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते हुए पैर फिसलने से नाले में बह गया था।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा दिनांक 25.07.2023 को घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच कर लगातार बहे व्यक्ति को घटनास्थल से डोईवाला तक नदी नालों में तलाश किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 26.7.2023 को समय करीब 14:00 बजे रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम बहे व्यक्ति को तलाश करते जैसे ही दुधली से लगभग 4 किलोमीटर आगे स्थान झडोद के पास नदी में पहुंची तो नदी में मृतक रोहित गोयल का शव बरामद हुआ। मौके पर ही मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई। शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

बहे व्यक्ति के दो बच्चे हैं, वह प्रिंटिंग प्रेस मोहब्बेवाला में काम करता था। अपने बच्चों के साथ आईएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है आज अपनी माता से मिलने डीएस कॉलोनी आ रहा था। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया । थाना रायपुर से आवश्यक पुलिस बल बुलाकर व एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर नाले में बहे व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है बहे व्यक्ति को तलाश जारी है। मौके पर क्षेत्राधिकारी रायपुर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । रेस्क्यू टीम को ब्रीफ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here