उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां पकड़िया गांव में मामूली कहासुनी के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात पकड़िया गांव निवासी 75 वर्षीय बादाम सिंह और उसका 35 वर्षीय पुत्र कमल सिंह घर पर परिवार के साथ खाना खा रहे थे, इसी बीच पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता ने तहस में आकर अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से बेटे कमल को गोली मार दी।
गोली लगने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुन गांव वाले जाग गए। परिजन आनन-फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गोली सीने को छलनी कर पीठ से पार हो गई। घायल बेटे का बरेली के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बेटा कमल गुरुवार रात शराब पीकर आया था।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। झनकईया थाना प्रभारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि घटना आपसी झगड़े के कारण हुई है। युवक अक्सर शराब पीने के बाद पिता के साथ हाथापाई और गाली-गलौज करता था। हालांकि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक माह से युवक शराब नहीं पी रहा था, लेकिन गुरुवार को वह शरीब पीये था। तहरीर मिलते ही पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।