भारी बरसात में पटेलनगर पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन, जलमग्न हो चुके घरों से 03 परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर निकाल कर बचाई गई 17 लोगों की जान ।*
दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा वर्तमान समय में जनपद देहरादून मे हो रही भारी बरसात से आम जन मानस एवं नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं रेस्क्यू अभियान चलाकर राहत बचाव कार्य हेतु आदेश/ निर्देश जारी किये गये है ।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी को आज दिनाँक 11-07-2023 को सूचना प्राप्त हुई कि चौकी नयागांव थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत भुडपुर गांव में मकान में पानी भर गया है जहां तीन परिवार फंसे हुए हैं इस सूचना पर तत्काल देर किए बिना प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा चौकी प्रभारी नयागांव से फोन पर सम्पर्क किया गया और तत्काल मय फोर्स के मौके पर रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया ,और स्वयं भी पुलिस बल सहित आपदा प्रबंधन की राहत एवं बचाव सामग्री सहित मौके के लिए रवाना हुए , मौके पर पहुँचकर चारों तरफ अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से 3 अलग अलग मकानों में 3 परिवार बुरी तरह से फंस गए थे। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी एवं चौकी प्रभारी नयागांव जयवीर सिंह ने भारी बरसात एवं तेज बहाव के बीच रस्सों के सहारे जलमग्न में डूबे मकानों में से तीनों परिवारों के बूढ़े बच्चे और महिलाओं सहित 17 लोगों को को भारी मशक्कत के बीच सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया । जिससे आसपास की जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।