Home उत्तराखण्ड दुःखद खबर, पत्थर की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल की मौत

दुःखद खबर, पत्थर की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल की मौत

88
0
SHARE

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डबर कोट में ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि साथ मे एक होमगार्ड बाल बाल बच गया।

आपको बताते चले कि यमुनोत्री रोड़ पर ओजरी डबरकोट डेंजर जॉन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है। वाहनों को पास करवाने के बाद लौटते समय अचानक पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आकर पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गयी। पुलिस जवान को बड़कोट अस्पताल लाये

जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

प्रत्यक्षदर्शि तीर्थ यात्री इंदौर निवासी चन्द्र शेखर ने बताया कि वाहन को पास करवाते समय ये घटना हुई। पहाड़ी से पत्थर की चपेट में ड्यूटी पर तैनात सिपाही आ गया। इसे हम अपने वाहन में बड़कोट अस्पताल तक लाये। चिकित्साधिकारी

डॉ दक्षिणा अस्थाना ने बताया कि बेहोसी की हालत में पुलिस जवान चमन तोमर पुत्र रत्न सिंह तोमर उम्र 45 वर्ष निवासी बानशु लखवाड़ जौनसार जिला देहरादून को लेकर आये लेकिन वह मृत हो चुके थे। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर ने बताया कि बरसात में डबरकोट के पास आये दिन पहाड़ी से पत्थरो के गिरने का भय बना रहता है इस लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी थी अचानक पत्थर की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here