Home उत्तराखण्ड हल्द्वानी- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी , इन स्पेशल ट्रेनों की संचालन...

हल्द्वानी- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी , इन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में हुआ विस्तार

109
0
SHARE

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि गर्मी के मौसम में ट्रेनों में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चलाई जा रही 06 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार कर दिया है। इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

– 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 05 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

– 09076 काठगोदाम- मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 06 जुलाई से 31 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है ।

– 09005 वापी-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई से 27 अगस्त,2023 तक 08 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

– 09006 इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 जुलाई से 28 अगस्त,2023 तक 08 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 जुलाई से 01 सितम्बर,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here