Home उत्तराखण्ड सौरभ बहुगुणा ने बज्रपात के कारण लगभग 280 से 300- बकरियों की...

सौरभ बहुगुणा ने बज्रपात के कारण लगभग 280 से 300- बकरियों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण प्रभावित पशु पालकों को तत्काल अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

66
0
SHARE

देहरादून । पशुपालन मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा ने जनपद बागेश्वर में विगत दिनों बज्रपात के कारण लगभग 280 से 300- बकरियों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभावित पशु पालकों को तत्काल अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु सचिव पशुपालन को निर्देश दिए हैं।
पशुपालन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दूरभाष पर निर्देशित किया गया है कि, विगत 24 जून को जनपद बागेश्वर में देवीय आपदा बज्रपात के कारण लगभग 280 से 300- बकरियों की मौत हो गई थी। प्रभावित पशुपालको को आपदा मद से उपलब्ध करायी जा रही ₹ चार हजार प्रति मृत बकरी के अतिरिक्त ₹ दो हजार प्रति मृत बकरी की और सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी जाए। अब प्रभावित पशुपालकों को ₹ छः हजार की राशि मिलेगी
प्रभावित पशुपालको को ₹ दो हजार प्रति मृत बकरी की दर से अतिरिक्त सहायता धनराशि को जनपद में संचालित जनपदीय प्रबन्धक, उत्तराखण्ड भेड एवं ऊन विकास बोर्ड, बागेश्वर के बैंक खाते से दिये जाएंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here