Home उत्तराखण्ड बैंक का गार्ड बताकर एटीएम कार्ड बदला, निकाली धनराशि।

बैंक का गार्ड बताकर एटीएम कार्ड बदला, निकाली धनराशि।

104
0
SHARE

देहरादून:

अगर आप भी एटीएम मशीन में रुपए निकालने जा रहे हैं तो किसी की मदद लेने से बचें। देहरादून पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जोकि खुद को बैंक का गार्ड बताते हुए एटीएम बदलकर खुद रुपए निकाल लेता था। आरोपित की पहचान सोनू उर्फ कमल गुप्ता निवासी ढकरानी विकासनगर के रूप में हुई है।
एसपी क्राइम सर्वेश कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह घंटाघर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने जा रहे थे तो वहां गार्ड ने उनका एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से रुपए निकाल दिए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से 50 हजार रुपये नकद और 40 एटीएम विभिन्न बैंकों के बरामद किए गए हैं। सोनू के खिलाफ सहसपुर थाने में धोखाधड़ी, कुतुबशेर सहारनपुर यूपी में दुष्कर्म गंगानगर कोतवाली में स्कूटी चोरी और कोतवाली शहर में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here