Home उत्तराखण्ड आबकारी विभाग में 3 DEO पर हो गई कार्यवाही

आबकारी विभाग में 3 DEO पर हो गई कार्यवाही

154
0
SHARE

आबकारी विभाग से आज बड़ी खबर सचिव हरी चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी  और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी  राजेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है  वहीं अल्मोड़ा जिले के  जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल पर भी कार्यवाही की गई है  आबकारी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है

आपको बता दें उत्तराखंड में  नई आबकारी नीति लागू हुए  काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक कई दुकान है   उठ नहीं पाई है  जिसके चलते सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है ऐसे में सचिव आबकारी द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है

उत्तराखंड आबकारी विभाग में शराब ठेके संचालन में लापरवाही राजस्व अर्जन में चूक और गलत जानकारी देने पर बड़ी कारवाई सचिव आबकारी हरी चंद सेमवाल ने की है

जिला आबकारी अधिकारियो पर सचिव हरी चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल को निलंबित करने के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जिला अधिकारी अधिकारी रमेश बंगवाल को आबकारी मुख्यालय में संबंध करने के आदेश जारी किए।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी जिले के डीएम और अपने विभाग के सीनियर अधिकारियो को ठेके उठान को लेकर गलत जानकारी दे रहे थे अधिकारियो की जांच में फंसे और सस्पेंड किए गए। चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी गलत जानकारी ठेके उठान को लेकर दे रहे थे की ठेके उठ गए जबकि ठेके नही उठे थे।

अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत हुए ही अवकाश पर चले गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here