मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है। स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने उन्हें असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उन्हें देश व दुनिया ने कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता के रूप में जाना। वे किसानों व गरीबों के हितैषी तथा राजनीतिक संकीर्णता से परे सच्चे राजनेता थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.बहुगुणा जी का पर्वतीय क्षेत्रों के विकास का एक सपना था, चिन्तन था। अपनी संस्कृति व सभ्यता से भी उन्हें बड़ा लगाव था। अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर उन्होंने भारतीय राजनीति में अलग पहचान बनायी तथा केन्द्र में मंत्री रहते हुए प्रदेश हित के लिये अनेक योजनाएं शुरू करवायी।
Wow, marvelous blog structure! How lengthy have you
ever been running a blog for? you make blogging glance easy.
The total look of your site is great, let
alone the content material!