Home उत्तराखण्ड देहरादून में fda ने नष्ट कराया 4 कुंतल मिलावटी पनीर

देहरादून में fda ने नष्ट कराया 4 कुंतल मिलावटी पनीर

162
1
SHARE

आयुक्त खाद्य सरक्षा औषधि प्रशासन उत्तराखंड डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर चार धाम यात्रा से पूर्व मिलावटी और नकली सामग्री के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत एफ डी ए के अधिकारियों की दो टीमें गठित की गई जिसमें एक टीम उपायुक्त मुख्यालय श्री जीसी कंडवाल के नेतृत्व में एवं दूसरी टीम उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आज प्रातः 4:00 बजे से ही देहरादून शहर में बाहर से आने वाली मिलावटी पनीर दूध आदि खाद्य वस्तुओं की निरीक्षण सैंपलिंग की कार्रवाई हेतु देहरादून शहर निकले टीम द्वारा एफडीए विजिलेंस टीम के सहयोग से धर्मपुर डांडा स्थित एक पनीर के स्टोर में छापा मारा जिसमें एक कमरे में डीप फ्रिज मैं धर्मेंद्र एवं शुभम नाम के व्यक्तियों द्वारा लगभग 2 कुंटल मिलावटी पनीर रखा था जिसके संदर्भ में सप्लायर द्वारा बताया गया यह पनीर इरशाद नाम व्यक्ति से सहारनपुर रामपुर मनिहारान गांव से लाया गया है जिसे एक प्राइवेट गाड़ी के द्वारा देहरादून मसूरी होटल ढाबा आदि में बिक्री की जानी थी पनीर को रिफाइंड तेल अरारोट आदि पाउडर से तैयार किया गया है और सस्ते रेट पर होटल रेस्टोरेंट् ढाबा मैं सप्लाई की जाती है पनीर अस्वच्छ स्थिति में रखा था 2 कुंटल पनीर अफजल एवं पिंकू कुमार द्वारा वैन में लाया गया था जो प्रथम दृष्टया मिलावटी पाया गया और अस्वच्छ प्लास्टिक के कैन में रखा था जिसके कारण लगभग 4कुंटल पनीर नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में जेसीबी की सहायता से नष्ट कराया गया और पनीर मावा मसाला सहित 8 नमूने रुद्रपुर लैब में जांच हेतु भेजे गए एफडीए का फूड एडल्टरेशन की रोकथाम हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे होटल रेस्टोरेंट ढाबा और कैटरर्स डेरी शॉप को चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा सस्ते दामों में मिलावटी खाद्य सामग्री खरीद कर हाई रेट पर इसकी बिक्री ग्राहकों को विक्रय कर रहे हैं आज पनीर मावा मसाला के 8 नमूने परीक्षण हेतु रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया निरीक्षण टीम मैं एफडीए के उपायुक्त श्री जीसी कंडवाल उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत जिला अभिहित अधिकारी फूड सेफ्टी देहरादून श्री पीसी जोशी सीनियर फूड सेफ्टी ऑफिसर मंजू रावत रमेश सिंह संजय तिवारी फूड सेफ्टी विजिलेंस के इंस्पेक्टर श्री जगदीश प्रसाद रतूड़ी एवं कॉन्स्टेबल योगेंद्र आदि उपस्थित थे

1 COMMENT

  1. Hello my friend! I want to say that this post is amazing, nice written and come with almost all important infos.
    I would like to see extra posts like this .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here