Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर के प्राचीन मंदिर अटरिया देवी मंदिर में चोरी

रुद्रपुर के प्राचीन मंदिर अटरिया देवी मंदिर में चोरी

98
0
SHARE

उधमसिंहनगर जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है अगर बात जिले के रुद्रपुर शहर की करें तो शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहें है आपको बता दें की ताजा मामला रुद्रपुर के प्राचीन मंदिर अटरिया देवी मंदिर का है, मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अटरिया देवी मंदिर के पुजारी आनंद शर्मा का आरोप है की रम्पुरा स्थित प्राचीन अटरिया देवी मंदिर वार्ड नं 21 व जगतपुरा स्थित प्राचीन अटरिया मंदिर वार्ड नं 6, में सवा किलो चांदी का थाल जिसका मूल्य एक लाख तीस हजार हैै पुजारी आनंद शर्मा की गैरमौजूदगी में मंदिर में प्रसाद वितरण करने के लिए माता अटरिया देवी के चरणों में छोटे बच्चों का झूला लगाने वाले व्यक्ति द्वारा चढ़ाया गया है उस समय आनंद शर्मा माता के दर्शन करने गया थे। तो पुजारी आनंद को मंदिर के सेवादार द्वारा पता चला कि मंदिर के अंदर सिंहासन से पाषण मूरत जोकि सवा किलो सोने की मूरत है माता अटरिया देवी महा मनसा जी की मूरत है मूरत और थाल हर समय सिहासन में विराजमान रहते हैं बता दें की पुजारी आनंद शर्मा का आरोप है की दोनों वस्तु उनके छोटे भाई अरविंद शर्मा ने चुरा ली है मंदिर की चाबियां माता पुष्पा देवी के हाथों में रहती है। आनंद द्वारा पूछे जाने पर माता पुष्पा देवी इस बारे में सवालों का कोई जवाब नहीं दे रही है। पुजारी आनंद ने कहा कि उनके द्वारा थाल चढ़ाने वाले व्यक्ति और थाल चढ़ाते समय के फोटो व थाल की रसीद उप जिलााधकारी के सामने दिखाने के लिए तैयार है

इसके साथ ही बता दें की प्राचीन अटरिया देवी के पुजारी आनंद शर्मा ने उप जिलाधिकारी जी से प्रार्थना की है मंदिर के अंदर से चुराई गई माता की मूर्ति जो सार्वजनिक संपत्ति है और माता जी का स्थान मंदिर की संपत्ति है सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने व प्रार्थी और मंदिर प्रगण को सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों पर त्वरित दंडित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा माता जी की मूर्ति बरामद करने की कृपा करें और मेला कमेटी (मंदिर कमेटी) को भंग करने व साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा नव युक्त कमेटी गठित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here