Home उत्तराखण्ड केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हुई ,550 सोने की परत गर्भगृह की...

केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हुई ,550 सोने की परत गर्भगृह की दीवारों पर चढ़ि

175
1
SHARE

केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हो गया है, 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारों और छत नए स्‍वरूप में दिख रही हैं, बीते तीन दिनों से केदारनाथ गर्भगृह में सोना चढाने का काम चल रहा था,

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है, एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया और बुधवार को कार्य पूरा हो गया, केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने के लिए पहले चांदी हटाई गई,

मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी को हटाने के बाद मंदिर के भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया गया, उसके बाद चांदी के स्थान पर तांबा लगाया गया, गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद नाप लिया गया और फिर से इस तांबे को निकालकर वापस महाराष्ट्र ले जाया गया,

जहां तांबे की परत की नाप पर सोने की परत तैयार की गई, सोने की ये परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई है, इस कार्य में 19 मजदूर लगे हुए हैं। गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चरों से सोने की इन 550 परतें केदारनाथ पहुंचाई गईं थीं।

1 COMMENT

  1. Attractive section of content. I just stumbled upon your website and in accession capital to assert
    that I acquire in fact enjoyed account your blog
    posts. Anyway I will be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently fast.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here