Home उत्तराखण्ड अंकिता हत्याकांड में आरोपीयों की रिमांड रविवार को खत्म हुई,आरोपियों की निशानदेही...

अंकिता हत्याकांड में आरोपीयों की रिमांड रविवार को खत्म हुई,आरोपियों की निशानदेही पर कई अहम सबूत मिले |

145
0
SHARE
अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर की रिमांड रविवार को खत्म हो गई एसआईटी का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ और रिजॉर्ट कर्मियों से पूछताछ के बाद टीम को कई अहम साक्ष्य मिले हैं रिमांड के दौरान आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर कई अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मिले हैं प्राप्त सबूतों का मिलान पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी किया जा रहा है
रिमांड के दौरान एसआईटी की पूछताछ में अब सच सामने आ रहा है दरअसल अंकिता की हत्या की जो कहानी अब तक सुनाई जा रही थी वह सच नहीं थी जिस मोबाइल के झगड़े में अंकिता की हत्या की गई वह हुआ ही नहीं था मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पता चला है कि मोबाइल घटना के वक्त वहां फेंका ही नहीं गया था क्योंकि वह मोबाइल घटना के बाद भी चल रहा था जिसको बाद में वहां फेंका गया। दरसल अंकिता की हत्या के पीछे वहां अचानक हुआ झगड़ा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी। 17 सितंबर की रात को भी पुलकित ने अंकिता को डराने की कोशिश की थी लेकिन अंकिता के इरादे देखकर पुलकित ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और जिसके बाद अगले दिन वह अंकिता को मूड फ्रेश कराने के बहाने से रिजॉर्ट से बाहर लेकर गया वह सोची समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या कर दी।
वनंत्रा रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपी गेस्ट बिना एंट्री किए प्रेसिडेंशियल सूट में रुका करते थे जहां रिजॉर्ट की तरफ से उन्हें स्पेशल सर्विस प्रोवाइड की जाती थी। इन्हीं तरह के एक वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने के लिए पुलकित आर्य अंकिता भंडारी पर दबाव बना रहा था। अंकिता भंडारी के मना करने पर पुलकित आर्य व उसके साथियों ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। आरोपियों की रिमांड खत्म होने के बाद एसआईटी की जांच अब उस वीआईपी गेस्ट पर केंद्रित हो गई है जिस गेस्ट के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था अब इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वीआईपी मेहमानों की सूची में कुछ सफेदपोश और रसूखदार लोग भी शामिल हो सकते हैं फिलहाल एसआईटी मोबाइल नंबर वह लोकेशन के आधार पर वीआइपीओ की पहचान करने में जुटी है
संदिग्ध भूमिका को लेकर पटवारी वैभव प्रताप सिंह से भी एसआईटी ने पूछताछ की जिसमें कई अहम बातें सामने आई हैं एसआईटी ने अंकिता के मित्र पुष्पदीप ,अंकिता से घटना के दौरान बात करने वाले रिजॉर्ट कर्मचारी करण, अंकिता के चीखने के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारी अभिनव समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की व उनके बयान भी दर्ज किए हैं अब एसआईटी दावा कर रही है कि उसे कई अहम साक्ष्य मिले हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here